Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jun 09, 2013 - 03:02:31 AM


Title - इंटरसिटी के ठहराव के लिए स्टेशन का घेराव
Posted by : railgenie on Jun 09, 2013 - 03:02:31 AM

दांदूपुर। लखनऊ से वाराणसी तक चलने वाली नई इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने दांदूपुर स्टेशन का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने डीआरएम को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि रानीगंज बाजार में तहसील, कोतवाली, इंटर कालेज, डिग्री कालेज मौजूद हैं। इनके कर्मचारी व्यापारी, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों को अक्सर लखनऊ और बनारस जाना पड़ता है। ट्रेन के ठहराव से क्षेत्र के यात्रियों को सहूलियत होगी। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव न हुआ तो भारतीय किसान यूनियन रेलमार्ग जाम करेगी। इस दौरान जिला महासचिव उमाशंकर तिवारी, विमल चंद्र दुबे, शंकर लाल कश्यप, शिव नारायण मिश्र, त्रिभुवन सिंह, गोपाल वेणु, राम दुलार यादव मौजूद रहे।
जगेशरगंज स्टेशन के पास स्थित 88, 89 नंबर फाटक को खोले जाने की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन ने रेल रोकने की चेतावनी दी है। इस आशय का पत्र भाकियू ने डीएम को देते कहा है कि उक्त दोनाें फाटक से हर दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है। इन दोनों के बंद होने के कारण लोगों को कई किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर इस फाटक को नहीं खोला गया तो वे फाटक पर जाम लगाएंगे। डीएम ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दे दी है।